इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं PST Full Form क्या होता है परंतु वैसे तो पीएसटी का मतलब एग्जाम के लिए शारीरिक मानक परीक्षण होता है परंतु अलग-अलग क्षेत्र के लिए पीएसटी फुल फॉर्म अलग-अलग होता है क्योंकि पीएसटी का फुल फॉर्म कंप्यूटर के क्षेत्र में अलग होता है, एग्जाम के लिए अलग होता है और मेडिकल,टीचिंग के क्षेत्र में पीएसटी का फुल फॉर्म अलग है. तो आज इस पोस्ट में हम पीएसटी से बनने वाले सभी फुल फॉर्म को बहुत ही आसान भाषा में बताने वाले हैं. इसलिए आप इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ें जिससे कि आपकी सभी सवालों का जवाब मिल सके.

हिंदी में PST Full Form क्या होता है
पीएसटी का मतलब हिंदी में शारीरिक मानक परीक्षण होता है जो केवल एग्जाम के लिए मान्य है परंतु pst full form अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग होता है जिनमें से शायद आपको कुछ ही का पता हो क्योंकि पीएसटी का मतलब computer, army, exam, medical, teaching और outlook के लिए अलग अलग होता है. इन सभी के बारे में नीचे बहुत ही सावधानी पूर्वक बताया गया है.
PST का Full Form कौन -कौन से होते है
पीएसटी का मतलब टाइम के क्षेत्र में पेसिफिक स्टैंडर्ड टाइम होता है परंतु इसके अलावे pst full form और भी होते है जो कांटेस्ट के आधार पर अलग-अलग होते हैं अतः पीएसटी का मतलब क्या क्या होता है इसकी पूरी डिटेल्स आपको नीचे दी गई है जिसको ध्यानपूर्वक पढ़ें.
सभी PST Full Form की List
PST Full Form | PST Full Form in Hindi | क्षेत्र |
---|---|---|
Physical Standards Test | शारीरिक मानक परिक्षण | Police, Army, BSF, CISF |
Pacific Standard Time | प्रशांत मानक समय | Time (पश्चिमी अमेरिका और कनाडा) |
Personal Storage Table | व्यक्तिगत संग्रहण टेबल | माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Computer) |
Post-Separation Treatment | विवाहित जोड़ों के अलगाव के बाद का उपचार | Human Emotions |
Provincial Sales Tax | प्रांत बिक्री कर | Tax (कनाडा) |
Pakistan Standard Time | पाकिस्तान मानक समय | Time (पाकिस्तान) |
Primary School Teacher | प्राइमरी स्कूल टीचर | शिक्षक ( 5 to 11th Class) |
Pressure Sensitive Tape | दबाव संवेदी टेप | स्वचालित टेप (चिपकाने वाला ) |
Posterior Superior Temporal | पश्चिमोत्तर शीर्षिक शांत | मानव ब्रेन से जुड़ा |
Post-Separation Training | विभाजन के बाद प्रशिक्षण | Human Emotions |
Post-Secretory Thrust | पद-संवेदनात्मक उठा | दांत के सफाई से जुड़ा शब्द |
Pulsed Signal Therapy | नित्य संकेत चिकित्सा | थेरेपी चिकित्सा |
Pre Structured Technology | पूर्व संरचित तकनीक | टेक्नोलॉजी कंपनी से जुड़ा |
Public Safety Team | सार्वजनिक/जन सुरक्षा टीम | सुरक्षा |
Panama Stock Exchange | पनामा स्टॉक एक्सचेंज | शेयर बाजार |
Pipeline Security Technology | पाइपलाइन सुरक्षा तकनीक | सुरक्षा |
Personal Storage Template | व्यक्तिगत संग्रह टेम्पलेट | डाटा सुरक्षित |
Provincial Sales Tax | प्रांतीय बिक्री कर | टैक्स |
Personal Solar Telescope | व्यक्तिगत सौर दूरबीन | यन्त्र |
Partido Socialist de los Trabajadores | कार्यकर्ताओं के समाजवादी पार्टी | पार्टी |
Gk Questions Download | Click Here | |
Join Our Telegram Channel | Free Gk Questions In Hindi | Click Here |
PST Full Form in Police in Hindi
Police,Army,BSF,CISF के Jobs के क्षेत्र में पीएसटी का मतलब – शारीरिक मानक परीक्षण होता है जिसमें कैंडिडेट का दौड़, हाइट,और चेस्ट का परीक्षण किया जाता है जिसके बाद कैंडिडेट नौकरी के योग्य मान लिया जाता है परंतु अलग-अलग डिफेंस के जॉब के लिए अलग-अलग पीएसटी मापदंड होते हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है जो महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग होती है.
PST की मापदंड सीमा क्या होती है
पीएसटी की मापदंड पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग होते ही जिसको जानने के लिए नीचे एक तालिका दी गई है जिसमें वर्ग, पुरुष, महिला, रनिंग, चेस्ट और हाइट का विवरण दिया गया है-
ऊंचाई | छाती बिना फुलाए | छाती फुलाने पर | |
पुरुष | 168 cm – 172 cm | 70 cm | 84 cm |
महिला | 152 cm – 160 cm | NA | NA |
PST की तैयारी कैसे करे
पीएसटी टेस्ट एक ऐसी प्रक्रिया है जो भारतीय सेना और पुलिस विभागों में भर्ती के दौरान होने वाली एक फिजिकल टेस्ट होती है. इसमें कैंडीडेट के शारीरिक शक्ति, दक्षता और जिम्मेदारी का मूल्यांकन किया जाता है। यदि आप भी डिफेंस जॉब की तैयारी करते है तो इसके लिए निम्नलिखित टिप्स आपको इस तैयारी में मदद कर सकते हैं:
- शुरूआत से अपनी फिजिकल स्थिति का मूल्यांकन करें: सबसे पहले, अपनी फिजिकल स्थिति का मूल्यांकन करें और अपनी क्षमता के अनुसार एक ट्रेनिंग प्लान बनाएं। अपने वजन, ऊंचाई, शारीरिक शक्ति और दक्षता के अनुसार आप ट्रेनिंग कर सकते हैं.
- दैनिक व्यायाम: दैनिक व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों से आप अपनी फिजिकल क्षमता को बढ़ा सकते हैं। जोगिंग, स्विमिंग, स्क्वाट्स, बर्बेल क्रल, पुश-अप्स, सिट-अप्स, और दौड़ जैसी व्यायाम आपकी शारीरिक शक्ति को बढ़ाने में मदद करेंगे.
- सही आहार का चयन करे : सही आहार आपके शारीरिक स्थिति के लिए बहुत आवश्यक है. आपको अपने आहार में प्रोटीन, कार्बोहाइड आदि से भरपूर संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए
- दौड़ ट्रेनिंग: PST में आपको एक निश्चित दौड़ की दूरी को पूरा करना होता है, जिसके लिए पुरुष और महिला के लिए अलग अलग समय दिए जाते है इसलिए दौड़ ट्रेनिंग आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है.आप अपनी दौड़ की दूरी को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं इस परीक्षा से जुड़े स्टडी मटेरियल फ्री में डाउनलोड करे

pst full form in job
PST का अन्य सभी फुल फॉर्म
PST Full Form (Pacific Standard Time)
पेसिफिक स्टैंडर्ड टाइम का हिंदी अर्थ – प्रशांत मानक समय होता है जिस पर पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा का समय आधारित है जो समन्वित विश्व समय (UTC-8) से आठ घंटे पीछे होता है.यह मानक समय ग्रीनविच वेधशाला के 120 वें मध्याह्न पश्चिम सौर समय पर आधारित है जिसे पश्चिमी अमेरिका और कनाडा में प्रशांत समय क्षेत्र के नाम से जाना जाता है.
PST Full Form in Computer
इसे व्यक्तिगत संग्रहण तालिका के नाम से जाना जाता है जो कंप्यूटर के क्षेत्र से जुड़ा है इस शब्द का मुख्यता उपयोग माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक में किया जाता है.
यह फाइल का एक प्रारूप होता है जिसे माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ईमेल संदेश, संपर्क, कैलेंडर घटनाओं और अन्य डेटा को संग्रहीत करने के लिए उपयोग लाता है.यह फाइल 512 बाईट नोड का होता है.
यह यूजर के ईमेल,कैलेंडर और नोट्स को स्टोर करने के लिए उपयोग लाई जाने वाली एक फाइल फोर्मेट होती है. PST फाइल का उपयोग समान्यत तब किया जाता है जब आप अपने आउटलुक से अपने ईमेल,कांटेक्ट,नोट्स और टास्क को दुबारा लाना चाहते है.
PST Full Form (Post-Separation Treatment)
यह एक प्रकार का थेरेपी है जिसका संबंध पति पत्नी से है जो उन्हें अलग होने या तलाक लेने की स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए उपयोग की जाती है.जिससे दम्पति अपने स्थिति के भावनात्मक और व्यावहारिक चुनौतियों से आसानी से निपट सकें और अपने जीवन को खुशी रहकर व्यतीत कर सकें.
PST Full Form (Provincial Sales Tax)
प्रांतीय बिक्री कर एक ऐसा कर होता है जो भारत में राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है और जो राज्य के अंतर्गत खाद्यान, उपभोक्ता वस्तु, माल एवं सेवाओं की बिक्री पर लगाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार को विभिन्न क्षेत्रों से आय एकत्रित करना होता है.
इसकी दरें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग होती हैं. इस तरह के करों का संचय राज्य के विकास योजनाओं और विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के लिए उपयोग में लिया जाता है
विश्व में प्रांतीय बिक्री कर कनाडा के कुछ प्रान्तों में लगाया जाता है.जो ब्रिक्री और सेवा कर के क्षेत्र से लिया जाता है.
PST Full Form (Pakistan Standard Time)
पीएसटी शब्द पाकिस्तान के समय के साथ भी जुड़ा है जिसका अर्थ पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम होता है जिस पर पाकिस्तान देश का समय आधारित है जो विश्व की मानक समय से 5 घंटा आगे होता है.
पाकिस्तान मानक समय का उपयोग पाकिस्तान के सभी राज्यों और शहरों में होता है परंतु पश्चिमी सीमांत देश अफगानिस्तान के मानक समय से 30 मिनट पीछे है.
PST Full Form (Primary School Teacher)
पीएसटी शब्द का प्रयोग प्राइमरी स्कूल टीचर के लिए भी किया जाता है परंतु यह शब्द उन शिक्षक के ऊपर लागू होता है जो क्लास 5 तक के बच्चों को पढ़ाते हैं. तो उन्हें प्राइमरी स्कूल टीचर कहा जाता है.और यह टीचर जिस स्कूल में पढ़ाते हैं उसी प्राइमरी स्कूल कहा जाता है.
अतः हम कह सकते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में पीएसटी का मतलब प्राइमरी स्कूल टीचर होता है.
PST Full Form (Pressure Sensitive Tape)
इस शब्द का हिंदी अर्थ – दबाब संवेदी टेप होता है जिसका उपयोग उद्योगों में सामानों को जोड़ने या पैकेजिंग के लिए किया जाता है जिसके ऊपर दबाव डालने पर यह स्वयं खिसक कर जुड़ जाता है इसलिए इसे दबाब संवेदी टेप कहते हैं जिसका संक्षिप्त नाम PST होता है.
PST Full Form (Post-Secretory Thrust)
भोजन करते समय जब हमारा जीभ भोजन को गले की ओर ढकेलता है तो उसे पोस्ट सेक्रेटरी थ्रस्ट कहते हैं जिसके फलस्वरूप भोजन हमारे गले से होती हुए अमाशय में जाकर जमा हो जाता है जिसके 4 से 5 घंटे के बाद भोजन का पाचन प्रारंभ होता है. अतः मानव शरीर के लिए भी पीएसटी शब्द का प्रयोग किया जाता है.
PST Full Form in Medical
पीएसटी का फुल फॉर्म मेडिकल के क्षेत्र में प्ल्सेड सिग्नल थेरेपी होता है जो एक रोगों के इलाज की एक ऐसी तकनीक है जिसमें उच्च, मध्यम या निम्न तरंगों के सहयोग से हमारे अंगों का इलाज किया जाता है जिसके लिए विद्युत धारा का भी उपयोग किया जाता है.
यह तकनीक मुख्य रूप से शरीर के किसी खास क्षेत्र में उत्तेजना उत्पन्न करता है जिसके फलस्वरूप पल्स में सूचनाओं का प्रभाव होने लगता है इसके अलावा इस तकनीक से घाव, स्किन रोग और एक्जिमा, श्लेष्माशय संबंधी विकार जैसे रोगों का पचार किया जाता है.
PST Full Form (Public Safety Team)
पब्लिक सेफ्टी टीम का मतलब जन या सार्वजनिक सुरक्षा टीम होता है जो एक समूह होता है जो सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न कार्यों को नियंत्रित करता है इस टीम में अनेक अधिकारी, कर्मचारी या फिर स्वयंसेवक शामिल हो सकते हैं जो आपातकालीन परिस्थितियों, आपदा, हादसे या फिर अन्य सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित घटनाओं को नियंत्रित करने में तत्पर होते हैं.
पब्लिक सेफ्टी टीम का काम होता है सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित अपघातों या उनसे पैदा होने वाली समस्याओं का समाधान करना, संबंधित संस्थाओं या आवश्यकतानुसार सरकारी अधिकारियों को सूचित करना, समस्याओं को निपटाने के लिए आवश्यक संसाधनों को तैयार करना या फिर अन्य सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित कार्य करना होता है जैसे – पुलिस, अग्निशमन, राज्य सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन आदि
पब्लिक सेफ्टी टीम का उपयोग
- जब भी कोई आपदा जैसे भूकंप, तूफान, बाढ़ या आग जैसी आपदाओं का सामना करता है, Public Safety Team कार्रवाई करता है. यह समूह लोगों की सुरक्षा और जीवन बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाता है।
- अन्य उदाहरण में, एक शहर या क्षेत्र में पुलिस द्वारा संचालित रोड सेफ्टी या रास्ते की सुरक्षा जांच के लिए भी Public Safety Team का उपयोग किया जाता है.
- सरकार द्वारा आयोजित किसी भी अधिकारिक कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए Public Safety Team का उपयोग किया जाता है.
PST Full Form (Pipeline Security Technology)
पाइपलाइन सुरक्षा तकनीक एक प्रकार की सुरक्षा तकनीक होती है जो ऊर्जा या तेल जैसे बहुत बड़े स्त्रोतों pipelines को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग की जाती है. यह तकनीक पाइपलाइन के उपयोग के साथ जुड़े हुए सुरक्षा समस्याओं को हल करती है जो उन्हें अधिक सुरक्षित बनाने की जरूरत होती है.
Pipeline Security Technology के अनेक उपकरण होते हैं जो यह सुनिश्चित करते हैं कि पाइपलाइन सुरक्षित रहे. इन उपकरणों में संवेदक (sensors), सतह विरोधी तंतु (anti-corrosion coatings) और अन्य तकनीकी उपकरण शामिल होते हैं जो सुरक्षा और निगरानी कार्यों को संभालते हैं.
इसके अलावा, कुछ उपकरण दुर्घटनाग्रस्त या आतंकवादी हमलों से पाइपलाइन को सुरक्षित रखने के लिए निर्माण किए गए होते हैं. Pipeline Security Technology बड़ी मात्रा में तेल और गैस के ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग किया जाता है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और उनकी सुरक्षा बड़ी चुनौती हो सकती है.
PST Full Form (Personal Storage Template)
पीएसटी शब्द का फुल फॉर्म कंप्यूटर के क्षेत्र में पर्सनल स्टोरेज टेंप्लेट होता है इसका मतलब व्यक्तिगत भंडारण टेंपलेट होता है जिसका उपयोग करके यूज़र अपने फ़ोल्डर, फ़ाइल, डेटा, गैर-डिस्क डिवाइस जैसी चीजों को संग्रहीत कर सकते हैं और इसका उपयोग वह बाद में अपनी आवश्यकतानुसार कर सकता है.
इस टेम्पलेट को उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए अपनी फाइलों को जोड़ता है जो उन्हें संग्रहीत करना होता है। इस टेम्पलेट में आमतौर पर विभिन्न भंडारण सुविधाओं का चयन किया जाता है जैसे कि ऑनलाइन स्टोरेज, हार्ड ड्राइव, या स्मार्टफोन के भंडारण स्थान जैसे कि मेमोरी कार्ड आदि
PST Full Form (Partido Socialista de los Trabajadores)
Partido Socialista de los Trabajadores का अर्थ कामगारों का समाजवादी पार्टी होता है जिसमे Socialista शब्द का मतलब सोशलिज्म या समाजवाद होता है जबकि de los Trabajadores का अर्थ कामगारों का होता है और Partido का अर्थ पार्टी होता है.

इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाजवादी क्रांति के माध्यम से समाज के ग़रीब और कामगार वर्ग के हितों की रक्षा करना होता है.यह पार्टी अर्जेंटीना में कार्य करती है जिसकी स्थापना 1972 ई. में किया गया था
PST Full Form का निष्कर्ष
पीएसटी शब्द का फुल फॉर्म अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलग-अलग होता है जैसे- जॉब के क्षेत्र में पीएसटी का मतलब – शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में Personal Storage Table और टाइम के क्षेत्र में पेसिफिक स्टैंडर्ड टाइम या पाकिस्तान स्टैंडर्ड टाइम होता है. वहीं अगर शिक्षा के क्षेत्र को देखा जाए पीएसटी का मतलब प्राइमरी स्कूल टीचर होता है.
अतः निष्कर्ष यह निकलता है कि विभिन्न क्षेत्रों में पीएसटी का फुल फॉर्म एक नहीं है बल्कि अनेक है जिसका विवरण पोस्ट में ऊपर दिया गया है.
FAQs
प्रश्न: PST का मतलब क्या है?
पीएसटी का मतलब एजुकेशन के लिए प्राइमरी स्कूल टीचर होता है जबकि जॉब के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट होता है जिस का हिंदी मतलब शारीरिक मानक परीक्षण होता है जो मुख्य रूप से पुलिस, आर्मी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, तथा अग्निवीर के तहत जो कैंडिडेट इन नौकरि को पाना चाहते हैं तो उनको पीएसटी टेस्ट पास करना होता है जिसमें उनके रनिंग, हाइट तथा चेस्ट का माप किया जाता है.जिसको पास करने के बाद उनके द्वारा चुने गए नौकरी के लिए एलिजिबल मान लिया जाता है.
प्रश्न: PST का पूरा नाम क्या है?
जॉब के क्षेत्र में पीएसटी का मतलब – शारीरिक मानक परीक्षण, कंप्यूटर और इंटरनेट के क्षेत्र में Personal Storage Table होता है जिसका उपयोग माइक्रोसॉफ्ट के आउटलुक में किया जाता है.
प्रश्न: पीएसटी परीक्षा क्या है?
जब आप डिफेंस के नौकरी के लिए जाते है तो आपको दौड़ निकालने के बाद ऊँचाई और छाती को मापा जाता है जिसे पीएसटी परीक्षा कहते है.जिसको पास करने के बाद आपकी नौकरी लग जाती है.
प्रश्न: पीएसटी फाइलें कहां स्थित हैं?
सबसे पहले आपको Documents and Settings को open करना है उसके बाद user में जाना है तब Local Settings को खोले उसके बाद Application Data में जाये उसमे Microsoft पर क्लिक करे उसके बाद Outlook में जाने पर आपको Folder मिल जाएगा. इस स्टेप को फॉलो करे – Documents and Settings\user\Local Settings\Application Data\Microsoft\Outlook फ़ोल्डर
प्रश्न: कॉल सेंटर में पीएसटी का मतलब क्या होता है?
कॉल सेंटर में जो जॉब के लिए पद निकलता है उसे सार्वजनिक सुरक्षा दूरसंचार के नाम से जाना जाता है जिसे संक्षेप में PST कहते है.
Ponniyin Selvan Story in Hindi – इन्हें भी पढ़े
People Also Ask
pst full form in hindi,pst full form police,pst full form in exam,pst full form in computer,pst full form,pst full form in outlook,ost and pst full form in outlook,pst file full form,how to create a pst file
3 thoughts on “1 मिनट में जाने PST Full Form क्या होता है – 2023”